गुरुवार, सितंबर 03, 2015

पवन की साली संग राकेश का ठुमका


बिहार के आरा के दो प्रख्यात गायक व अभिनेताओ के एक रिश्ते की डोर बंध गयी है और इसे बाँधने का काम किया है भोजपुरी की नयी सनसनी पल्लवी सिंह ने । जी हाँ भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर पवन सिंह की साली का किरदार निभा चुकी पल्लवी फ़िल्म विधायक जी में सुप्रसिद्ध गायक अभिनेता राकेश मिश्रा के साथ ठुमका लगाते दिख रही है । विधायक जी में पल्लवी एक विशेष गाने में ही   नज़र आ रही है । पल्लवी ने हाल ही में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है । तीन बुड़बक , जान कह द ना और भोजपुरिया राजा पल्लवी की आने वाली फ़िल्म है । भोजपुरिया राजा में जहां वह पवन सिंह के साथ है वही बाकी की फिल्मो में राकेश मिश्रा के । यानि आरा के दो प्रख्यात गायको के साथ पल्लवी सफलता की मंजिल की ओर अग्रसर है ।

स्मृति की पाठशाला Smrity Sinha in Suhag


चर्चित धारावाहिक सूर्यपुत्र कर्ण में गांधारी की भूमिका निभा रही भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा स्मृति अब अपने पाठशाला यानि स्कूल के कारण चर्चा में हैं । आप सोच रहे होंगे की स्मृति अब शिक्षा के क्षेत्र में उतर गयी है तो बिलकुल सही सोच रहे हैं क्योंकि अब उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया है । दरअसल यहाँ बात हो रही है उनकी आने वाली फ़िल्म सुहाग की । सुहाग में स्मृति का देसी व वेस्टर्न दोनों ही रूप दर्शको को देखने को मिलेगा क्योंकि शिक्षिका की भूमिका में वो जहां पूरी तरह देसी लुक में हैं वही गानों में उनका वेस्टर्न लुक ज्यादा है । स्मृति इस फ़िल्म में अपनी भूमिका को काफी चैलेंजिंग मानती है । निर्देशक अजय श्रीवास्तव की इस फ़िल्म का निर्माण भी खुद अजय श्रीवास्तव ने विनय तिवारी के साथ मिलकर किया है । सुहाग में स्मृति के अपोजिट हैं भोजपुरिया गायकी के सिरमौर अभिनेता पवन सिंह जो पढाई से दूर भागने वाले निठल्ले युवक की भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की स्मृति सिन्हा को हिट फिल्मो का पर्याय माना जाता है और इसकी एक महत्वपूर्ण वजह है उनका अभिनय । अभिनय की हर विधा में स्मृति को महारथ हासिल है ।  भूमिका चाहे जैसी भी हो स्मृति अपने अभिनय से उसमे जान डाल देती है । बहरहाल स्मृति की सुहाग बनकर तैयार है और जल्द ही यह दर्शको के समक्ष होगी ।

बिहार में धूम मचा रही है लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा

कई सिनेमाघरों में बना रिकॉर्ड


भोजपुरी की बहुचर्चित व अश्लीलता रहित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा इन दिनों बिहार के विभिन्न सिनेमाघरो में धूम मचा रही है । सीतामढ़ी, नवादा , हाजीपुर सहित कई सेंटर में तो फ़िल्म सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर रही है । सबसे बड़ी बात तो यह बात है की भोजपुरी से मुह मोड़ चुकी महिलाओं का हुजूम फ़िल्म को देखने आ रही है ।
नार्थ ईस्ट में 135 फिल्मो का निर्माण कर चुकी क्रिस्प एक्सिम्प प्राइवेट लिमिटेड की पहली भोजपुरी फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा बीती शुक्रवार को बिहार में रिलीज़ हुई है । रिलीज़ के 15 दिन पूर्व से ही फ़िल्म की अभिनेत्री ख्याति, बताशा चाचा के नाम से मशहूर प्रसिद्द कॉमेडियन मनोज टाइगर , खलनायक संजय पांडे , सोनिया मिश्रा आदि कलाकार बिहार के गाँव और कसबो में दर्शको से खासकर महिला दर्शको से मिलकर उन्हें इस फ़िल्म के बारे में बता रहे थे और उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया की फ़िल्म पूरी तरह अश्लीलता रहित है और कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जिसे देखकर किसी को नज़रे चुराने की नौबत आये । इसी का नतीजा है की फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद महिला दर्शको में उत्साह देखा जा रहा है ।सीतामढ़ी स्थित आर डी पैलेस के संचालक संजीव सिंह के अनुसार महिलाओ की इतनी भीड़ सिनेमा हॉल में लंबे अरसे के बाद देखने को मिल रही है और फ़िल्म ने यहाँ सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया है  । नवादा के निभा हॉल में भी सिनेमा हॉल ने कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बनाया है । हाजीपुर  के नेशनल सहित सभी रिलीजिंग सेंटर पर कमोबेश  यही स्थिति है । लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में सुपरस्टार पवन सिंह व् ख्याति की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख भूमिका में  मनोज टाइगर , संजय पांडे , विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा , सोनिया मिश्रा , दिलीप सिन्हा , पल्लवी सिंह आदि हैं । अभिनेत्री ख्याति ने बताया की दर्शको को कई तरफ का गिफ्ट भी दिया जा रहा है । उल्लेखनीय है की क्रिस्प एक्सिम्प प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी अश्लीलता रहित फ़िल्म बलमुआ तोहरे खातिर भी बनकर तैयार है ।

आईटम क्वीन सीमा को मिला डांसिंग क्वीन का अवार्ड


चंचल चुलबुली हँसमुख नटखट आईटम क्वीन के नाम से मशहूर सीमा सिंह को डांसिंग क्वीन के ख़िताब से नवाजा गया गया है. यह अवार्ड मुंबई में आयोजित सबरंग फिल्म सम्मान समारोह में सीमा सिंह को विगत कई वर्षो से भोजपुरी सिनेमा में मोहक नृत्य के जरिये सिनेप्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाने के लिए दिया गया है. पिछले दिनों मुंबई की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अभियान के सहयोग से  भोजपुरी पंचायत पत्रिका का तृतीय वार्षिक समारोह सबरंग-2015 आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम फ़िल्म सम्मान समारोह के रूप में मुम्बई के नवीन भाई ठक्कर सभागार, विले पार्ले (प.) में संपन्न हुआ. समारोह में फ़िल्मी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा साथ ही फ़िल्म, साहित्य, राजनीति तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि सीमा सिंह ने पहला सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना (आईटम डांसर) का अवार्ड 2008 में अपने नाम किया था, तब से अब तक इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक 400 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनय व नृत्य कर चुकी ये जहां एक कुशल नृत्यांगना हैं वहीँ बेहतरीन अदाकारा भी हैं. ये कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों में आकर्षक अभिनय एवं मोहक नृत्य से दर्शकों दिल में अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इतना ही नहीं 2011 रियलिटी शो नाच नचाईया धूम मचईया में सभी टॉप की अभिनेत्रियों को पछाड़ कर सर्वश्रेष्ठ विजेता बनी थीं. सीमा सिंह ने अब तक भोजपुरी, हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली, राजस्थानी आदि क्षेत्रीय भाषाओँ में आइटम डांस जलवा बिखेर चुकी हैं. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई में सफल प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म राजा बाबू में इनके चुलबुले अभिनय और नृत्य को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ और भी कई भोजपुरी फिल्मों में इनका आईटम डांस दर्शकों को खूब लुभा रहा है.

घरेलु महिलाओ के सपनो को पंख लगाती भौजी नं-1


 भोजपुरी  की नं-1  चैनल महुआ प्लस से प्रसारित भौजी  नं-1 सीजन-7 इन दिनों  भोजपुरी की नं-1  प्रोग्राम बन गयी है। भोजपुरिया दर्शको की पहली पसंद बानी ये शो रोज रात 9 बजे प्रसारित होती है और इस समय घरेलु महिलाये टेलीविजन से चिपकी हुई नजर आती है।  मध्यप्रदेश ,यू.पी. बिहार और झारखण्ड मे आयोजित ऑडिशन से चुन के आई घरेलु महिलाये आज अपने कला का प्रदर्शन कर अपने व अपने परिवार का नाम रौशन कर रही है। आम तौर पर पुरुष प्रधान देश में यहाँ की महिलाओ को उनके पति के नाम से जाना जाता है लेकिन  जमशेदपुर से आयी टुम्पा कुमारी (कजरी भौजी), भागलपुर से आयी रति कुमारी (ठुमरी भौजी), पटना से आयी बीना पाण्डेय (पूर्वी भौजी) और शहडोल, मध्य प्रदेश से आयी बैजंती राज (चैती भौजी) के पति को लोग इन महिलाओ के नाम से जानते हैं। आज ये महिलाये किसी पहचान की मोहताज नहीं है आज ये अपने अपने जिले की सेलेब्रिटी बन गयी है इनके घरो पर हररोज  बधाई देने वालो का ताता सा लगा रहता है। गौरतलब है की भौजी नं-1 का ये सातवाँ सीजन है इससे पहले आयोजित छह सीजन में  भी ये शो काफी चर्चित रहा।  इन खूबसूरत और प्रतिभावान भौजियों के बीच निर्णायक मंडल में भोजपुरी फिल्मो के प्रसिद्द निर्देशक राज कुमार आर. पाण्डेय, लोक गायक गोपाल राय बल्कि  अतिथि जज है, भोजपुरी की महशूर अभिनेत्री सीमा सिंह हैं। कॉन्सेप्ट डिजाइनर राघवेश अस्थाना
डायरेक्टर  राकेश सिन्हा क्रिएटिव हेड - अमित शर्मा, स्क्रिप्ट राइटर   आलोक श्रीवास्तव

भोजपुरी पंचायत व अभियान ने बिखेरी अर्थ नगरी में भोजपुरी की महक


 भोजपुरी माटी की सोंधी महक को मुम्बई की माया नगरी में बिखेरने वाला सबरंग कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा। भोजपुरी फ़िल्म स्टार रवि किशन की संवाद अदायगी और नृत्य से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम की उत्कृष्टता पहले ही सिद्ध हो गई। कार्यक्रम में प्रारम्भ से अंत तक उपस्थित होकर श्रेष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह ने कार्यक्रम को एक अलग ही ऊँचाई दी। पाखी हेगड़े, अनारा गुप्ता आदि अभिनेत्रियों की मोहक प्रस्तुतियों के बीच अंत में लोक गायक व अभिनेता    दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अपनी गायकी से ऐसा शमा बाँधा कि मुम्बई की महानगरी में भोजपुरी की सुगंध महीनों तक फैलती रहेगी।
 उक्त कार्यक्रम में एक ऐसा भी पल आया जब उपस्थित दर्शकों से लेकर अतिथियों तक, मेहमानों से लेकर मेजबानों तक, सब भावुक हो गए जब भोजपुरी सिनेमा में योगदानों के लिए बीते जमाने के अभिनेता  गोपाल जी को जब 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' दिया गया।मुम्बई की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था "अभियान" के सहयोग से  'भोजपुरी पंचायत' पत्रिका का तृतीय वार्षिक समारोह 'सबरंग-2015' शनिवार को आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम 'फ़िल्म सम्मान समारोह' के रूप में मुम्बई के नवीन भाई ठक्कर सभागार, विले पार्ले (प) में संपन्न हुआ। समारोह में फ़िल्मी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा साथ ही फ़िल्म, साहित्य, राजनीति तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तथा महामंडलेश्वर स्वामी उमाकान्तानंद महाराज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि  के रूप में 'दोपहर का सामना' के संपादक प्रेम शुक्ला जी थे तथा अध्यक्षता विश्व भोजपुरी सम्मलेन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संयोजन 'अभियान' के अध्यक्ष अमरजीत मिश्रा ने किया।
 सम्मान समारोह में दशक का श्रेष्ट निर्माता अभय सिन्हा जी को तथा दशक का श्रेष्ट अभिनेता रवि किशन को दिया गया। सम्मान के इसी क्रम में वर्ष 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार 'योद्धा' को दिया गया। वर्ष 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को फ़िल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के लिए दिया गया। श्रेष्ठ अभिनेत्री मधु शर्मा को फ़िल्म 'योद्धा' के लिए तथा श्रेष्ठ नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी को दिया गया। वर्ष 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार रवि किशन को फ़िल्म योद्धा के लिए दिया गया। अभिनेता कुणाल सिंह को 'अभिनय रत्न' से, अभय आदित्य सिंह को 'महेंदर मिश्र सम्मान' तथा सीमा सिंह को डांसिंग क्वीन से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में 'भोजपुरी पंचायत' पत्रिका के संपादक कुलदीप कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से आये अनेक विभूतियों ने सम्मान समारोह का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में लन्दन से शशि सोहदेव, बिहारी कंनेक्ट के उदेश्वर सिंह, गोल्फ क्रिक्रेट सेंटर के इरशाद अहमद सिद्दिकी तो पधारे ही थे साथ ही दिल्ली से पूर्वाञ्चल एकता मंच के अध्यक्ष शिवजी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सिंह, लखनऊ से श्रेष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश भोजपुरी कलाकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद मिश्र आदि ने कार्यक्रम का मान बढ़ाया। अभियान की ओर से भोजपुरी पंचायत के सम्पादक कुलदीप कुमार का सम्मान विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की सफलता और लोकप्रियता का आकलन सभागार में दर्शकों की भीड़ से किया जा सकता था।