सोमवार, अक्तूबर 31, 2011

On line chhath prasad


ऑनलाइन मिल रहा है छठ का प्रसाद
जमशेदपुर। "भइया, अभी ले घर से प्रसाद नइखे आइल, लेकिन रउआ लोगन के भेजल छठी माई के प्रसाद मिल गइल बा... हमरा त बुझाते नइखे कि रउआ लोगन के धन्यवाद कइसे दीहीं...", इतना कहते-कहते एरनाकुलम में इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे राजीव कुमार का गला भर आया। ना जाने हर साल कितने ऐसे लोग फोन करते हैं भोजपुरिया डॉट कॉम को, छठी मइया का प्रसाद पाने के बाद, और ना जाने कितने लोगों को अपनी माटी, और अपने संस्कारों से जोड रही है यह वेबसाइट।

कहा जाता है कि छठी मईया का प्रसाद ग्रहण मात्र करने से आपके सारे दुख दूर हो जाते हैं। लेकिन अगर आप घर से दुर रहते हों, या फिर आपके घर में छठ पर्व नहीं होता है, तो भी आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। छठी मईया का पावन प्रसाद हर साल की भांति इस साल भी ऑनलाइन उपलब्ध है। भोजपुरी भाषा व संस्कृति को समर्पित वेबसाइट भोजपुरिया डॉट कॉम ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर से दुर रहने वाले बिहार व उत्तर प्रदेश वासियों समेत हर किसी के लिए प्रसाद घर-घर पहुँचाने की मुहिम शुरु कर दी है। वेबसाइट पर छठ का प्रसाद मँगाने के लिए 1 नवम्बर को एक फार्म पोस्ट किया जाएगा, जिसे भर कर कोई भी प्रसाद पा सकता है।

वर्ष 2005 में शुरु की गई इस अनोखी, और दुनिया की सबसे बडी छठ प्रसाद वितरण की इस मुहिम की सबसे खास बात यह है कि यहाँ बिना किसी भेद-भाव के, हर किसी को छठ का प्रसाद भेजा जाता है। इसके लिए आपको सिर्फ भोजपुरिया डॉट कॉम पर जाकर एक ऑनलाइन फार्म भरना होता है, और उसके बाद वहाँ से कुरियर द्वारा प्रसाद आपके घर पहुँचा दिया जाता है। इस सेवा के लिए वेबसाइट किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती, और कुरियर का खर्च भी वेबसाइट द्वारा ही वहन किया जाता है।

"छठी मईया के प्रसाद को भेजने की हमारी मुहिम को समाज के हर तबके द्वारा सराहा गया है। और आपको शायद यह जान कर आश्चर्य होगा कि कई मुस्लिम परिवार भी हमारे वेबसाइट द्वारा छठ का प्रसाद मँगाते हैं। पिछले साल एक्सएलआरआई, एनआईटी, आईआईटी, आईआईएम समेत कई शैक्षणिक संस्थानों में पढ रहे छात्रों, और वहाँ के प्राध्यापकों ने भी इस अभियान में बढ-चढ के हिस्सा लिया। इस वर्ष हमारे सदस्यों के सहयोग से देश के हर कोने में होने वाले छठ के आयोजन की खबरें व तस्वीरें हमारी सहयोगी वेबसाइट जयभोजपुरी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगी," भोजपुरिया डॉट कॉम के संचालक सुधीर कुमार ने बताया।

अपने शुरुआत से लगातार सातवें वर्ष भी जारी, और दुनिया में अपने तरह की अकेली इस मुहिम का उद्देश्य युवा पीढी को भोजपुरी भाषा व संस्कृति से जोडे रखना है। ज्ञात हो कि भोजपुरिया डॉट कॉम भोजपुरी-भाषियों का सबसे बडा पोर्टल है, जिसने भोजपुरी भाषा व संस्कृति को लेकर देश-विदेश में कई अवार्ड जीते हैं। पिछले साल इस वेबसाइट द्वारा एक हजार से ज्यादा लोगों को छठ का प्रसाद भेजा गया था।
www.bhojpuria.com

रविवार, अक्तूबर 30, 2011

नाच नचैया ..के मंच पर भावुक हुए रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन महुआ टीवी के लोकप्रिय डांस शो नाच नचैया धूम मचैया के मंच पर उस समय भावुक हो गए जब उनके पिताजी पंडित श्याम नारायण शुक्ल मंच पर आये . महुआ टीवी पर रविकिशन द्वारा होस्ट किये जा रहे शो में आयोजको ने उनके पिता को बतौर अतिथि आमंत्रित किया था . उनके पिताजी ने शो में रवि किशन से जुडी कुछ यादें सबको बताई तो रवि किशन अपने आंसू रोक नहीं पाए . अपने पिताजी को अपना आदर्श मानने वाले भोजपुरिया सुपर स्टार ने बताया की आज सफलता के हर मोड़ पर उनके पिताजी के शब्द उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं . पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने उम्र के इस पड़ाव में भी शंखनाद कर और श्लोक उच्चारण कर वहाँ मौजूद सभी लोगो को अचंभित कर दिया . इस शो की एक झलक आज रात महुआ टीवी पर रात आठ से नौ बजे और अगले शनिवार रविवार को देखने को मिलेगा .

Ravi Kishan with his father in Mahua Tv show Nach nachaiya dhoom machaiya





शुक्रवार, अक्तूबर 28, 2011

SAI BABA ON BHOJPURIA SCREEN


भोजपुरिया परदे पर ‘‘साई मोरे बाबा’’
आम तौर पर भोजपुरी में लोग साफ़ सुथरी फिल्म बनाने का साहस भी नहीं जूता पाते हैं ऐसे में किसी धार्मिक फिल्म की कल्पना भी दूर की बात है, लेकिन जल्द ही भोजपुरिया परदे पर आपको दिखेंगे साईं बाबा, जो शीघ्र ही प्रदर्शित होगी। महेश चन्द्रा फिल्मस् के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्मात्री साधना सिंह है जबकि निर्देशक है साधना सिंह और सतीश हेगड़े। फिल्म में मुख्य भूमिका डॉ. उमेश सिंह, सत्या, मनीषा रानी, अर्चना सिंह, अनिता सिंह, संजय कुमार, उमेश श्रीवास्तव, बबलू, सुमन सिन्हा, बाल कलाकार रक्षिता सिंह, प्रिंस, असिता, अक्षज, हीना सहनी और विपिन सिंह ने निभाई है। जबकि फिल्म के सह निर्देशक विजयेन्द्र, लेखक रश्मि प्रभा, गीतकार रश्मि प्रभा प्रवीण झा तथा नीलम प्रभा। जबकि संगीतकार अब्बुजर रिजवी, दिपक ठाकुर, छायाकार रंजित, निर्देशक केदार सुब्बा तथा कला निर्देशक, आर.के.गोल्डी हैं। मूलतः अप्रवासी भारतीय फिल्म की निर्मात्री साधना सिंह ने बताया कि फिल्म नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में प्रदर्शित होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पूरे परिवार को साई बाबा में पुरी आस्था है इसलिए हमने अपनी पहली फिल्म ‘‘साई मोरे बाबा’’ बनाया जो बाबा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में ज्यादातर बिहारी ही कलाकार है। एक दो को छोड़कर सभी नये कलाकारों को मौका दिया है। फिल्म भी काफी अच्छी बन पड़ी है और मुझे उम्मीद ही नहीं पुरा विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आयेगी।

PAWAN SINGH'S INSAAF AND TRUCK DRIVER ON CHHATH


छठ पर पवन सिंह की दो फिल्में
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की लोकपर्व छठ पूजा के अवसर पर दो फिल्मे प्रदर्शित होगी। इस छठ पूजा पर पवन सिंह की ‘‘इंसाफ’’ व ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ दोनों फिल्मों प्रदर्शित होगी। मशहूर निर्माता अभय सिन्हा निर्मित व अजय श्रीवास्तव निर्देशित ‘‘इंसाफ’’ में पवन गाँव के मुखिया की भूमिका में है। फिल्म मे पवन सिंह की नायिका है उर्वशी चैधरी व कृषा खंडेलवाल। चर्चित निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ में पवन सिंह ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ की भूमिका में है। फिल्म में पवन सिंह के साथ नई तारिका अंजना सिंह व रीतिका शर्मा है। पवन कहते है। कि इन दोनों फिल्मों का छठ पूजा पर टकराना संयोग मात्र है। इन दोनों फिल्मों में मेरी अलग तरह की भूमिकाएँ हैं। मुझे उम्मीद है कि ये दोनों फिल्मों बाक्स आफिस पर डंका बजायेगी।

Rani Chatarji - Deepak Dubey again Together in Munni Badnaam Bhail Saiyaan Tohre Khatir




‘‘मुन्नी बदनाम भईल सैंया तोहरे खातिर’’ का मुहूर्त
श्री कृष्णा क्रियेशंस कृत निर्माता जीतेश दुबे की नयी भोजपुरी फिल्म ‘‘मुन्नी बदनाम भईल सैंया तोहर खातिर’’ का शानदार मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के स्वरलता स्टूडियो में धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर फिल्म के लिए इंदू सोनाली की आवाज में एक आईटम गीत संगीतकार मधुकर आनंद ने रिकाॅर्ड किया। निर्मात्री पायल दुबे की इस फिल्म की मुन्नी हैं रानी चटर्जी वहीं रानी के सैंया बनंेगे नये सितारे दीपक दुबे। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है अजय कुमार ने जिनकी ‘‘यादव पान भंडार’’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के गीतकार श्याम देहाती, छायाकार थाबन. के व कार्याकारी निर्माता सतीश उपाध्याय हैं। फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी के कई चर्चित चेहरे जीतेश दुबे व उनकी युनिट को बधाई देने पहुँचे उनमें प्रमुख हैं निर्देश असलम शेख, जगदीश शर्मा, हैरी फर्नाडिश, आनंद गहतराज, अशोक अत्री, नागेश मिश्रा, शंभु पाण्डेय, अभिनेता बृजेश त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, हैदर काजमी, बाल गोविन्द व अभिनेत्री गुंजन पंत हैं। भोजपुरिया पर्दे पर धरमवीर, मुन्नी बाई नौटंकीवाली, मार देब गोली केहू ना बोली, जैसी चर्चित फिल्में देने वाले जीतेश दुबे ने बताया कि मुन्नी बदनाम भईल सैंया तोहरे खातिर एक कंपलीट मसाला फिल्म होगी जो दर्शकों के दिलों पर राज करेगी।

All Song of Mite na Senurva recorded


‘मिटे ना सेनुरवा’ का अंतिम गाना रिकार्ड
विष्णु प्रिया सेवन आर्ट्स की भोजपुरी फिल्म ‘मिटे ना सेनुरवा’ की रिकार्डिंग सम्पूर्ण हो गयी। पिछले दिनों स्वरलता स्टूडियो में फिल्म के शेष दो गानों को संगीतकार एस.आर. राजन ने रिकार्ड करवाया। सुधाकर शर्मा के लिखे गीतों में अंतिम गीत को स्वर दिया सोमा बनर्जी ने। इस फिल्म के निर्माता भरत रावल, कार्यकारी निर्माता अमुल गोयल और निर्देशक राजकुमार परदेसी हैं। फिल्म के कैमरा मैन दीपक दुग्गल एवं निट्ठू इकबाल, संपादक राजेश लाल, फाईट मास्टर छोटू, नृत्य मयंक अशोक और आर्ट डायरेक्टर अंजनी तिवारी हैं। ‘मिटे ना सेनुरवा’ के मुख्य कलाकार अखिलेश राय, रेखा सिंह, विजय शेट्ठी, अतुला भारवडेकर, दुर्गा सिंह, अजब सिंह राजपूत, उषा भाटिया, अनिल तरले, राम सिंह, दशरथ कचरावत, सुभाष पाठक और जयश्री टी. हैं। कल्पना और ज्योति फिल्म की आइटम गल्र्स हैं। पुष्पगंधा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म एक सदाचारी स्त्री की कहानी है, जो निरंतर भक्ति-भावना में लीन रहती है और अपने शत्रुओं को सदैव क्षमादान देती रहती है। फिल्म की शूटिंग 5 नवम्बर से प्रारम्भ होगी।

“BAAGI” – Exclusive Promo on You-Tube


Exclusive promo of Doctor JN Fifty Siss Production & Ajm Films and School Division presents in association with Rococo Cine House’s film BAAGI is available on www.youtube.com/salambhojpuria. The film is being written-directed by ARS Sarkar, Produced by Shakeel Khan and Mansoor Azmi. Cinematographer Shakil Khan, Music-Raj Inder Raj, Lyrics-Sahil Sultanpuri and Pawan Mishra, Editor Mansoor Azmi, Dance-Kanu Mukherjee, Fight-Shakeel Shekh, Art-Devendra Tavde. It stars-Ajay Dixit and introducing Ranu Pandey with Vijay Khare, Seema Singh, Shravan Kumar Saxena, Vijay Shukla, Manoj Diwedi, Roza, Shankar Singh, Santosh Kaushik, Vijay S. Pandey, Wahid Hashmi, etc.

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – First Copy Due

The first print of Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL will be out at Q Lab shortly. The film is being produced by – Shiv Kumar S. Gupta, Director – Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story –screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh & editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, shiv kumar s. gupta, Rajan modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H..kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song).

“KAB JAGOGE” – 2nd Schedule Starts


The second and last 10 days shooting schedule of Punam Production Entertainment’s Kab Jagoge will commence on 02 Nov., 2011 at different locations of Jaunpur (U.P.). The film is being produced by R. K. Nishad and directed by Anil Lahari. It stars – Sujeet Kapur, Sagar Anjana, Rashmi Srivastav, Ajay Shanu, Amit Lal yadav, Pappu Yadav, Satyaprakash Dubey, T.N. Vishwakarma, Prachi Kundan and Birbal. It is written by Sagar Anjana and has cinematography by Heera Saroj, lyrics by Jignesh Bhramar and Guddu Lahari and music by Ganesh Pandey and Ghunghroo.

“GORIYA KE GORE GORE GAAL” Applied for Censorship


R.N. Enterprises’s “GORIYA KE GORE GORE GAAL” has applied Censor for Certification this week. The film is being written-directed by S.S. Lalit and produced by Ravi Shankar Tiwary. It has screenplay by S.S. Lalit & Ras Bihari Pandey, music by Rajesh Lalit & Vinod Gwaar, lyrics by Bipin Bahar, Ras Bihari Pandey & S.S. Lalit. dialogues by Lalit Shukla, choreography by Gyan Singh, action by Riyaz Sultan and cinematography by Arun Mishra. Co-producer : Suman Kumar Mehta, Exec. Director: Sawan Verma. It stars, Uttam Kumar, Lovi Rohatgi, Ravi Shankar Tiwary. Ritu Pandey, Monika Verma, Raj Mehta, Liliput, Ramesh Goel, D.P. Pandey, Salim Ansari, Neeraj Badshah and Seema Singh (item song).

“DHOOM MACHAILA RAJA JI” – 22 Days Schedule Completed

A 22 days long shooting schedule of Maa Shanti Entertainment’s Dhoom Machaila Raja ji has been completed at Bodh Gaya (Bihar) this week. With this schedule, 75% shooting of this film has been completed. The film is being directed by Chunmun Pandit and produced by Suresh Prasad Marik & Suryakant Nirala. It has story by Ramchandra Singh, music by Ranjay Babla, lyrics by Ramchandra singh, Manoj Mohit & Suryakant Nirala, action by Gabbar singh, choreography by Kedar Subba and cinematography by A. Velmurugan. Associate Director – Mukesh Mahadevan. It stars Chhotu Chhalia, Rohit Raj , Gunjan Pant, Rakhi Tripathi, Kamrul Khan, Pankaj Mehta, Sumant Mishra, Sudha Varma, Janardan Singh, Krishna Kumar and item girls Kavita Singh & Lavanya Bethi .

MUNNI BADNAAM BHAIL SAIYAAN TOHRE KHAATIR

TRUCK DRIVER- RELEASEING ON 1 NOVEMBER IN BIHAR

Saideep Films “TRUCK DRIVER” is releasing on the eve of chatth puja ON 1st November in Bihar. Producer-Director-Rajkumar R.Pandey, Music-Madhukar anand, Lyrics-Vinay bihari, Pyarelal kavi , r.r.pankaj, Cinematographer -Ravichandan, Action-Dilip Yadav, Cast:Pawan singh, Pradeep pandey , Anjana singh , Kaajal raghani , Ritika Sharma, Sanjay pandey , Ayaz khan, Umesh singh, Asha Sharma, Alok yadav , Kiran yadav & seema singh, Cinematographer-Ravichandan, Editor-Jitendra singh jittu, Art-inderjit Sharma .

“MAIDAN-E-JUNG” Musically Launched

V.R. Gadoliya Film Production & Isha Harsh Film’s “MAIDAN-E-JUNG” was musically launched at Platinum Recording Studio, Goregaon (W) on 24 Oct., 2011, under the baton of music director Gunvant Sen. The film is being produced by Virendar R. Jain & Rajsree Singh and directed by Mithilesh Avinash. It is written by Mahesh Upadhyay, has lyrics by Vinay Bihari & Ashok Sinha, action by Heeralal Yadav and cinematography by Jagminder Hundal. It stars, Rani Chatterjee, Jay Yadav, Vinod Gope, Jitender Singh, Rajni Mehta, Robin Khan, Lavanya and Heeralal Yadav. Other cast & credits are being finalized very soon. The film will mount the sets in November, 2011.

“RANGBAAZ RAJA” DUBBING IN PROGRESS

West wind film company presents “RANGBAAZ RAJA” Dubbing Is in progress...Produced by-Bhupeshwar tyagi,Director-Arvind chaubhey,Written by-Santosh Mishra,Cinematographer-Javed ehteshyam ,Choreographer-Kanu mukharjee,Sanjay &firoz ,Action-Shakil Sheikh,Music-Madhukar Anand,Lyrics-Vinay bihari,Pyarelal yadav & R.R. Pankaj .Cast:Pawan singh ,Urvashi chaudhary , Sangeeta tiwari, Reena Rani, Brijesh Tripathi,Anand mohan, Gopal rai,vinod mishra,Pushpa verma,master dhanush &Seema singh in item song.

“ZANJEER” START TO FINISH SHOOTING FROM 2ND NOVEMBER

The Angle creations “ZANJEER” start to finish shooting is from 2nd November at silvasaa. Producer-Dinesh chaube, Screenplay-Director-Ravi sinha, Story-chandrabhusan tiwari, Dialouge-Rajesh pandey, Music-Rajesh gupta, Lyrics-Kamal kishor raju, chandrabhusan tiwari, Camera-r.r.prince, Cast-Viraj Bhatt,Monalisa,Komal dhillon,Maya yadav, Ali khan,Awadhesh mishra.

. “SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI”- RELEASEING ON 11TH NOVEMBER IN BIHAR

Always Be positive Pictures & Rachit Recreations Producer Anuj gupta & Anjani kumar “SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI” Is slated for releaseing on 11th November in bihar. directed by Anjani kumar . Lyrics-Vinay bihari, music director priyadarshan phathak , Story-Raamdhari singh diwakar , Screenplay –dialouge- nilay upadhaya. Cast-Kunal Singh, Rinku Ghosh,Awadhesh mishra ,Nilima singh,Prakash jais, Rajeev kumar, Basant kumar , rajesh raja, sughandha And Introducing Anuj gupta & seema singh in special song.

“TULSI BIN SUNA ANGANWA” TOWARDS FIRST COPY

Anjali films entertainment presents ”TULSI BIN SUNA ANGANWA” Is towards first copy. Producer-R .B . SHARMA , Shabnam sheikh, Director-Shailesh srivastva, Story-Sushil yogi , Screenplay -Dialouge-Parvez alam, lyrics-Ashok kr deep, Music-Premji-Lataji, Cinematographer-Jayanto Ghosh , Executive producer-Jafar khan, Choreographer-Ashok-mayank, Gyan singh, Editor-Nakul Prasad , Fight- Ramakant mishra, Cast:Vinay anand, Monalisa, S.m.Zaheer, Mehnaz shroff, unil pal, Sameer sheikh, Seema singh, Shakti kapoor & Rajan modi with purnela roy chaudhary.

“ACHAL RAHE SUHAAG” – B.G. MUSIC STARTED

Night Whistlers entertainment presents “ACHAL RAHE SUHAAG” B.G. MUSIC STARTED. Producer : Sumit kain & Vikaas Sharma, Story-Direction-Abhilash Sharma, Lyrics-Fanindra rao, Pappu ojha, Abhijeet mishra, Music-Devarshi, Cinematographer : Barun , Choreographer-Kanu mukharjee , Action-Titu singh , screenplay & dialogue :Rajnish verma. Cast-Vikrant singh, Richa sony, Raakhi tripathi, Sudhansu Sharan , Vijay khare , Sangeeta Raman, Puspha verma & Shakti sinha.

“DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” DUBBING NEARING COMPLETION

Daulat G Thakur presents D.P.FILMS “DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” Dubbing is nearing completion. Producer-Daulat G. thakur, Santosh H singh, Writer-Director-Rameshwar mishra, Music-Laal sinha, Screenplay- Sunita mishra. Lyrics-S.kumar, Jahangeer Arzoo, Cinematographer-Heera Saroj , Action-Shakil sheikh , Choreographer-Pappu khanna, Production controller-Ejaz khan {baba} Cast-Pawan Singh, Kreesha Khandelwal, Nilesh mishra , Akash sahay, Priya pandey, Dolphin , Abhay rai, Rajkumar, Meera gupta &Anup arora.

“DACAIT” SHOOTING COMPLETED

Mithla talkies “DACAIT” Shooting Completed at Baroda. Producer-Manoj kumar chaudhary ,Writer-Director-Ravi bhushan.Lyrics-Vinay Bihari, music director -Madhukar Anand Cinematographer-Manish vyas , Action-Riyaz sultaan,Cast:Pawan singh, Monalisa,Manoj tiger,Chandani chopra,Pratibha pandey , Manish chaturdivedi, Anand mohan, Anil yadav,Vijaya, Sanjay verma, etc

“AAG-EGO AANDHI” ENTIRE POST PRODUCTION COMPLETED

Dj movies entertainment “AAG –EGO AANDHI Entire post production completed at jassi shokhi studio . Producer-Deepak jain, Writer-director-Ramashankar, Music-Shidharth shalini, Lyrics-Ashok sinha , Arvind tiwari , rakesh singh. Camera-jagwinder hundal, editor-gurujant singh, Action-Heeralal yadav , Art :ravi, Cast-Pankaj keshri, Ritika Sharma, Jay yadav, anara gupta, uday srivastva, bipin singh, Anusha, sonu singh, & heera yadav with Kashish in special song.

“KHOON PASINA” DUBBING IN FULL SWING

Nirahua entertainments pvt ltd presents Shiv Films “KHOON PASINA” dubbing Is in Full swing Producer-Balabhai, Director-Ramakant Prasad, Music-Ashok kumar deep, Lyrics-Ashok kr deep, Vinay bihari, Pyarelal yadav, Cast:Dineshlal yadav “nirahua”, Pawan singh, Pakkhi Hegde, Monalisa, Priya Sharma, Anil yadav, Bipin singh, Heera yadav, Vandani mishra, Vinod mishra, Neeraj raaz poudel & Brijesh tripathi . Seema singh in special song.Cinematographer-Devendra tiwari, Action-Heera yadav, Nishat khan, Writer-Surendra mishra, Editor-deepak jaul.

“JAAN TERE NAAM” ENTIRE SHOOTING COMPLETED

Aadishakti entertainments & sita arts Presents Kumari Maai movies “JAAN TERE NAAM” entire shooting completed this week at various Mumbai locales. Producer-Director-Ramakant Prasad , Music-Ashok kumar deep, Lyrics-Ashok kumar deep,Vinay bihari, brijesh pandey & pyarelal yadav . Cast-Khesarilal yadav, Viraj bhatt, tanushree chatterjee, priya Sharma, Neeraj poudel, Manish chaturvedi, dev singh, Dhama verma & Brijesh tripathi. Cinematographer-Devendra tiwari,

“INSAAF” RELEASEING ON 1ST NOVEMBER IN BIHAR

Yashi Films Pvt ltd “INSAAF” releasing is on 1st November on eve of chatth puja in Bihar.. Producer-Abhay Sinha, Story - Screenplay & Director-Ajay srivastva, Music-Ashok kr deep, Lyrics-Ashok kr deep, Vinay Bihari , Cinematographer-Shakeel Ansari, Editor-Harish Chaudhary, Art-Vijay das, Action-Shakil sheikh , Executive Producer-Anjanikant srivastva, Cast: Manoj Tiwari “Mridul” , Pawan Singh , Sangeeta Tiwari , Urvashi chaudhary , Kreesha khandelwal, Avantika, Siddarth rai, Ravi Ujjain, Priya Pandey , Santosh Srivastva , Deepak sinha, Anup arora, Ravi bal, Satyaprakash, Vinod Mishra & Gajendra chauhaan with Seema singh in special song.

रविवार, अक्तूबर 23, 2011

शनिवार, अक्तूबर 22, 2011

Luvi Rohati with Yogendra in ELAAN


लवी रोहतगी संग नैना लड़ायेंगे योगेन्द्र तिवारी
भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस लवी रोहतगी अब भोजपुरी के नवोदित नायक योगेन्द्र तिवारी के साथ नैना लड़ाते दिखेंगी। लवी योगेन्द्र के साथ राहुल राय प्रोडक्शन व तिवारी ब्रदर्स प्रस्तुत ‘‘ऐलान’’ में नजर आयेंगी। निर्देशक धीरज कुमार की इस फिल्म में योगेन्द्र तिवारी व लवी के ऊपर एक से बढ़कर एक गाने व दृश्य फिल्मायें गये हैं। फिल्म के नायक योगेन्द्र कई टी. वी. सीरियल्स व अलबम में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। ‘‘ऐलान’’ में मेगास्टार मनोज तिवारी, ‘‘आशिकी’’ फेम राहुल राय, मोनिका बत्रा, रोहित सिंह, ‘‘मटरू’, आलोक यादव व विष्णु शंकर ‘बेलू’ की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं।

Chand Mehta enters in JALARAM PRODUCTION


जलाराम प्रोडक्शन में चाँद मेहता की एंट्री...
बिग बजट और उम्दा किस्म की फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर "जलाराम प्रोडक्शन" ने अपनी अगली फिल्म के लिए मल्लयुद्ध फेम चाँद मेहता को बतौर निर्देशक साइन किया है... निर्माता रमण नैय्यर के मुताबिक इस फिल्म में रवि किशन और तुलिप सिंह की जोड़ी होगी... जो इसी प्रोडक्शन की फिल्म "धमाल कईला राजा" में भी काम कर रही है.... चाँद मेहता एक उम्दा निर्देशक और बेहतर टेक्नीशियन के तौर पर जाने जाते हैं.... उम्मीद है कि जलाराम प्रोडक्शन के तहत उनकी इन खूबियों को एक नयी ऊँचाई मिलेगी.

HAIDAR - RANI IN KALIYA


हैदर काजमी-रानी चटर्जी फिर साथ-साथ
भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी हैदर काज़मी और रानी चटर्जी एक बार फिर हंगामा बरपाने वाले हैं। फिल्म ‘रंगबाज’ के ज़रिये भोजपुरी वल्र्ड में अपनी रंगबाजी दिखा चुके हैदर काज़मी और रानी चटर्जी की जोड़ी अब एक बार नजर आयेगी फिल्म ‘कालिया’ में। इस फिल्म का निर्माण ‘रंगबाज’ के निर्माता ए.एस.सी. डिजिटल प्रा. लि. की ओर से किया जा रहा है। जबकि फिल्म को निर्देशिति करेंगे शिवराम यादव। ‘कालिया’ में हैदर काज़मी और रानी चटर्जी की जोड़ी को फिर साईन करने पर ए.एस.सी. डिजिटल प्रा. लि. का कहना है इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इसलिए हमने तय किया कि ‘कालिया’ में भी हैदर काजमी तथा रानी चटर्जी को फिर से लाया जाये। माना जा रहा है कि जिस तरह ‘रंगबाज’ में इन दोनों सितारों की रंगबाजी खूब चजी उसी तरह ‘कालिया’ भी सफलता का नया रेकार्ड बनायेगी। अब जबकि हैदर काजमी और रानी चटर्जी ‘रंगबाज’ के बाद ‘कालिया’ में अपना जलजला दिखाने वाले हैं हर किसी ने हैदर काजमी और रानी चटर्जी को ढेरों बधाई दिया है।

दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन की ‘प्रोडक्शन नं. 1’ का भव्य मुहूर्त


दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन की ‘प्रोडक्शन नं. 1’ (अनाम) भोजपुरी फिल्म का भव्य मुहूर्त शीशा रेस्टोरेंट, अंधेरी (प.), मुंबई मंे भोजपुरी सिने जगत की गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निर्माता दुर्गा प्रसाद वर्मा की इस फिल्म के निर्देशक अवधेश यादव हैं। फिल्म के लेखक सुरेन्द्र मिश्रा हैं, जबकि गीत हैं बिपिन बहार व श्याम देहाती के और संगीतकार लाल सिन्हा हैं। फिल्म के कलाकारों का चयन अभी शेष हैं। यह फिल्म एक सौतेली मां और उसके अपने और सौतेले बेटे के बीच के रिश्ते को भावनात्मक रूप से चित्रित करती है। इस फिल्म के मुहूर्त पर भोजपुरी जगत के जो-जो गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे, उनमें अभय सिन्हा, जगदीश शर्मा, हैरी फर्नांडीस, राजदीप सैनी, संजय पांडेय, दीपक भाटिया, रवि सिन्हा, राजेश (रजनीश), फहीम खान, रवि उज्जैन और राजू के नाम प्रमुख हैं। मिर्जा अज़हर बेग इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित थे।

Dhamal Kaila Raja - shooting completed


‘‘धमाल कइलऽ राजा’’ की शूटिंग पूरी
जलाराम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माता रमण नैयर की भोजपुरी फिल्म ‘‘धमाल कईलऽ राजा’’ की पूरी शूटिंग पिछले दिनों संपन्न हो गयी। अब सिर्फ फिल्म के कुछ गानों के फिल्मांकन बाकी हैं। फिल्म का निर्देशन चन्द्रसेन सिंह ने किया है। फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन, टुलिप सिंह, गिरीश शर्मा, कोमल ढिल्लन, निलीमा सिंह, पंकज बेरी, सीमा सिंह व संभावना सेठ की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के गीतकार विपिन बहार, संगीतकार मधुकर आनंद, लेखक पारस जयसवाल, छायांकन आर. आर प्रिंस, डांस राम देवन, एक्शन मास्टर दर्शन सिंह हैं। फिल्म के निर्माता रमन नैयर व निर्देशक चन्द्रसेन सिंह के मुताबिक यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी।

Nirahua and Pakhi in Deepak sawant's GANGADEVI


दीपक सावंत की फिल्म में निरहुआ-पाखी
अमिताभ बच्चन के मेकअप व भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘गंगा’’ व ‘‘गंगोत्री’’ जैसी फिल्म देने वाले दीपक सावंत की अगली फिल्म ‘‘गंगादेवी’’ में भोजपुरी फिल्मों के किंग दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ व भोजपुरी फिल्मों की न. 1 अभिनेत्री पाखी हेगड़े की हिट जोड़ी नजर आयेंगी। दक्षणा फिल्मस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन भी अभिषेक चडडा ही कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में कई लोकेशन्स पर चालू हो चुकी है। फिल्म में जया बच्चन, गुलशन ग्रोवर सहित हिन्दी के कई नामचीन अभिनेता काम करते दिखेंगें।

मिका ने गाया पहली बार भोजपुरी गाना


सोम्या प्रोडक्शन प्रा. लि. बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम युद्ध’’ में मिका ने गाया पहलीबार ‘‘अप डाउन करे जोबना तोहार, लागता की फट जाई चोलिया के धार’’ एवं संगीतकार अमन श्लोक के संगीत-निर्देशन में अपनी आवाज की जादू बिखेरा। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर में भोपाल में विभिन्न लोकेशने में की जायेगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘‘दबंग दामाद’’ फेम निर्देशक विनोद तिवारी करेंगें।
निर्माता सुरेन्द्र पुरी निर्देशक विनोद तिवारी लेखक संजीत कुमार, गीत अरविंद तिवारी, संगीत अमन श्लोक का है है।
फिल्म के मुख्य कलाकार सुदीप पाण्डेय, प्रिया शर्मा, मेघना अरोड़ा, ब्रजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, माया यादव, जय प्रकाश सिंह आदि हैं

अच्छी फिल्में दर्शकों की पसंद पर हमेशा खरी उतरती है - दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’



भोजपुरी फिल्मों के किंग दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ सफलता के पयार्य बन चुके हैं। आज उनकी हर फिल्म को दर्शकों का पूरा-पूरा प्यार मिलता है। दर्शकों के पसंदीदा होने के साथ-साथ निरहुआ हर निर्माता-निर्देशक के भी पसंदीदा हैं। लगातार 5 वर्षों से भोजपुरी के न0.1 नायक निरहुआ का डंका बाॅक्स आॅफिस पर इस वर्ष भी जारी है। उनकी प्रदर्शित सभी 5 फिल्मों को दर्शकों ने बाॅक्स आॅफिस पर हिट साबित किया है। इस वर्ष निरहुआ ने अपने होम प्रोडक्शन निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले ‘‘औलाद’’ जैसी फिल्म का निर्माण भी किया। इस साफ सुथरी फिल्म की सफलता व इस वर्ष ‘दिलजले’’, ‘दुशमनी’, आखिरी रास्ता, व हालिया प्रदर्शित ‘‘निरहुआ मेेल’ की सफलता से उत्साहित निरहुआ इन दिनों दीपक सांवत की भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ की शुटिंग में व्यस्त हैं पिछले दिनों उनसे बातचीत हुई प्रस्तुत है। प्रमुख अंश -ः
प्रश्न ः सबसे पहले दिनेश जी आप दीपावली से जुड़े कुछ यादे बताएँ?
उत्तर ः दीपावली तो हर वर्ष खास रहता है। वे हमेशा हमारे जीवन में रोशनी लेकर आता है। मेरी 2006 की दीपावली सबसे यादगार रही थी इसलिए क्योंकि उसी दिन मैने अपनी पहली गाड़ी इनोवा खरीदी थी। वह खुशी आज भी सोच कर आनंदित हो जाता हूँ।

प्रश्न ः लगातार 5 वर्षों से आप भोजपुरी फिल्मों के नं. 1 नायक हैं व इस वर्ष 2011 में भी अब तक 5 सफल फिल्में दे चुके हैं। क्या कारण है इस सफलता की?

उत्तर ः सबसे पहले तो यह माता का आशिर्वाद, बड़े बुजुर्गों की प्रार्थना और छोटे के प्यार का कारण है। इसके अलावा मेरे द्वारा अच्छी टीम का चुनाव है जो लग्न, मेहनत व ईमानदारी के साथ काम करती है। अच्छी कहानी, उनकी अच्छी टीम, उम्दा निर्देशक- निर्माता का चुनाव ही सफलता की राह है। एक कारण और है कि मेरी सभी फिल्मों में हर वर्ग के लिए मनोरंजन भरपूर होता है। इस वर्ष भी सभी पाँचों फिल्मों की सफलता सही चुनाव व मनोरंजन योग्य फिल्मों का निर्माण का कारण है।
प्रश्न ः आपने अपने होम प्रोडक्शन निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म ‘औलाद’ का निर्माण किया। आमतौर पर पारिवारिक फिल्में बाॅक्स आॅफिस पर नहीं चलती लेकिन औलाद ने सफलता पायी? आप इसके सफलता के प्रति कितने आशवस्त थे?
उत्तर ः देखिए मेरा मानना है कि अच्छी फिल्में दर्शकों की पसंद पर हमेशा खरी उतरती है। ‘‘औलाद’’ एक पारिवारिक फिल्म के साथ-साथ मनोरंजक फिल्म भी थी, इस फिल्म में हर वर्ग के दर्शक के लिए मनोरंजन था और संदेश भी। सो दर्शकों ने फिल्म को सफल कराया। फिल्म ने बिहार, यु.पी. के कई सिनामों घरों में पचास दिवस मनायी। पारिवारिक फिल्में भी मनोरंजन के साथ परोसी जाएगी तो सफलता 100 प्रतिशत मिलेगी। ऐसा ‘औलाद’ ने साबित कर दिया।

प्रश्न ः आपकी फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ की काफी चर्चा है? क्या कहेंगे?
उत्तर ः ‘‘बिदेसिया’’ भिखारी ठाकुर की कृति ‘‘बिदेसिया’’ पर बनी फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण अभय सिन्हा व महुआ मल्टीमिडिया ने मिलकर किया है। फिल्म में मधुर गीत-संगीत व कई भावपूर्ण दृश्य देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्देशन छोटे पर्दे के चर्चित निर्देशक रंजन सिंह ने किया है। फिल्म में पाखी हेगड़े व छवि पांडेय मेरी नायिकाँए हैं।
प्रश्न ः ‘‘प्रतिज्ञा’ के बाद आपकी व पवन सिंह की जोड़ी एक बार फिर से ‘‘खून पसीना’’ में दिखेंगी? क्या कहेंगे?
उतर ः पवन के साथ काम करना काफी अच्छा लगता है। मैं व पवन गायिकी के समय से एक दूसरे को जानते हैं। ‘‘प्रतिज्ञा’’ के बाद हमारी जोड़ी रामाकान्त प्रसाद की ‘‘खून पसीना’’ में नजर आएगी। इस फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्मों के निर्माता बालाभाई ने किया है। पवन व मेरी जोड़ी निमाता अभय सिन्हा की अनिल अजिताभ निर्देशित ‘‘एक दूजे के लिए’’ में भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म की शुटिंग चालू है। मुझे उम्मीद है कि ये दोनों फिल्में भी ‘‘प्रतिज्ञा’’ जैसी हिट होंगी।
प्रश्न ः भोजपुरी फिल्मों के ंिकंग कहने पर कैसा लगता है?
उत्तर ः दर्शकों ने ये उपाधि दी है। सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है। साथ ही ये तगमा जिम्मेवार भी बना डालता है। हर वक्त दर्शकों के उम्मीद पर खड़ा रहने के लिए लगातार मेहनत के लिए प्रेरित भी करता है।

प्रश्न ः इन दिनो क्या कर रहे हैं?

उत्तर ः इन दिनों मैं अमिताभ बच्चन जी के मेकअप मैन दीपक सांवत की फिल्म ‘‘गंगा देवी’’ की शुटिंग में व्यस्त हूँ। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चड्डा कर रहे हैं। फिल्म में हिन्दी के कई नामचीन अभिनेता भी दिखेंगे।
प्रश्न ः आपकी आने वाली फिल्में?
उतर ः सबसे पहले ‘‘बिदेसिया’’ आएगी फिर ‘‘खून पसीना’’। इसके अलावा मैं जगदीश वर्मा की ‘‘एक बिहारी सौ पर भारी’’ भी कर रहा हूँ। वितरक राजेश-पप्पू, निर्देशक असलम शेख की फिल्म भी कर रहा हूँ।
प्रश्न ः भोजपुरी सिनेमा का भविष्य कैसा देखते हैं?
उतर ः काफी अच्छा भविष्य है। दर्शक भोजपुरी फिल्मों को देख रहे हैं और अपना पूरा प्यार दे रहे हैं। हमें जरूरत है गुणवतापूर्ण व अच्छी फिल्में बनाने की। दर्शकों की अच्छी मनोरंजक फिल्में देने की।

Insaaf is releasing on Chhath puja


छठ पूजा पर रीलिज होगी अभय सिन्हा की ‘इंसाफ’’
भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा की चर्चित फिल्म ‘इंसाफ’ का प्रदर्शन महान लोकपर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर 1 नवम्बर से बिहार में किया जायेगा। यशी फिल्मस प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी के दो सुपरस्टार्स मनोज तिवारी व पवन सिंह एक साथ नजर आयेंगें। फिल्म में संगीता तिवारी, कृषा खंडेलवाल, उर्वशी चैधरी, अवंतिका, सिद्धार्थ राय, रवि उज्जैन, अनुप अरोड़ा, संतोष श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, प्रिया पाण्डेय, विनोद मिश्रा, रवि बल, सत्य प्रकाश, जय प्रकाश व गजेन्द्र चैहान की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म का कथा पटकथा लेखन व निर्देशन किया है अजय श्रीवास्तव ने। फिल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव के अनुसार ‘‘इंसाफ’’ एक संपूर्ण परिवारिक मनोरंजक फिल्म है जिसके माध्यम से यह बताया गया है कि ‘‘इंसाफ’’ एक ऐसी प्रणाली है जिसकी बुनियाद तले अपनों का सिर भी कलम किया जाता है। फिल्म में मनोज व पवन बड़े व छोटे भाई की भूमिका में है। फिल्म का आॅडिया टी-सिरीज ने जारी किया है। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, संगीतकार विनय बिहारी, संवाद मनोज कुशवाह, कार्यकारी निर्माता, संवाद मनोज कुशवाहा, कार्यकारी निर्माता अंजनीकांत श्रीवास्तव है।

भोजपुरिया मजदूर का सेकण्ड शेड्यूल 28 अक्टूबर से


आई. एल. गुप्ता फिल्मस् के बैनर तले बन रही फिल्म भोजपुरी मजदूर की सेकण्ड शेड्यूल 28 अक्टूबर से राज पीपला के विभिन्न जगहों पर किया जायेगा। इस फिल्म के निर्माता हैं एस. एस. गुप्ता तथा निर्देशक है अमर बेताब सह निर्देशक सुजीत सिंह यह फिल्म मजदूरों की रियल जीवन गाथा तथा कानून किस तरह से बड़े लोगों की मुठठी में बंद है। इंसाफ न मिलने की वजह से कानून को हाथ मंें लेना और कानून के लिए लड़ना ये इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है। इस फिल्म में हमें एक्शन, काॅमेडी, रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा जिसको कैमरे में बंद किया है श्यामल चक्रवर्ती तथा संगीत से संवारा है गुणवंत सेन व मिथिलेश रंजन, गीत विनय बिहारी, अशोक सिन्हा, इमरान अंसारी, नृत्य बाली कथा - पटकथा अमर बेताब, संवाद इमरान अंसारी, मारधाड़ हिरालाल यादव का है। फिल्म में मुकेश कुमार, प्रतिभा पाण्डेय, बाली, दीपक भाटिया, बंदिनी मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वशिष्ट वर्मा, कैलाश चैधरी आदि मुख्य कलाकार हैं.

Ravi Kishan at Dubai Azaan premier

शुक्रवार, अक्तूबर 21, 2011

Ravi Kishan at Dubai Azaan premier




“FAUJI” – Grand Premier held in Mumbai

The grand premier show off D.S. Films Entertainment’s “FAUJI” was held at Movie lab recently. Guests Aslam Shaikh ( M.L.A.) Raj kumar Pandey, Pradeep Singh, J.P. singh, Chaitanya Swami, Mithilesh Avinash and many film personalities were attended. The film has proved bumper hit in Mumbai, entered 2nd week at many cinemas . The film is being directed by Parag Patil, it has story-screenplay by Shivam Tiwari, dialogues by Jeetendra Suman, music by Raj Sen & R.P. Thakur, lyrics by Vinay Bihari, action by Mangal, choreography by Ommi and cinematography by Jagminder Hundal. It stars, Shiivam Tiwari, Rani Chatterjee, Vinay Bihari, Sudhir Dalvi, Sameer Shaikh, Sandeep Tiwari, Deepak Bhatia, Meenakshi, Maya Yadav, Sanjay Srivastava, Jitender Singh, Ajay Chopra, item girl Deepa and guest appearances Sudip Pandey & Manoj Tiger . UD Movie Presents the film. D.S. Films Entertainment have announced next film Ghus ke Marab to be directed by Parag Patil , it has story by C. Harish Mishra and Shivam Tiwari, music by Vinay Bihari, lyrics by Vinay Bihari & Amita Sinha . It star Shivam

DURGA FILMS PRODUCTION’ S– “PROD. No. 1” Launched

Durga Films Production’s Prod. No- 1 (Yet Untitled) was launched with a grand muhurat at Sheesha Restaurant, Oshiwara, Andheri on 20th Oct. 2011. On the occasion, Abhay Sinha, Jagdish Sharma, Harry Fernandis, Rajdeep Saini, Sanjay pandey, Deepak Bhatia, Ravi Sinha, Rajesh ( Rajnish), Fahim Khan , Ravi Ujjain, Raju and many film personalities were attended . The film is being produced by Durga Prasad Verma and directed by Awadhesh Yadav, it is written by Surendra Mishra, has music by Lal Sinha, lyrics by Bipin Bahar and Shyam Dehati.

BAAGI – FIRST COPY DUE

Entire post production of Doctor JN fifty Siss Production & Ajm films and school Division presents in association with Rococo Cine House’s film BAAGI has been completed and the first print of this film will be out shortly. The film is being Written – Directed by AR.S.Sarkar, Producer – Shakeel khan and Mansoor azmi. Cinematographer - Shakil khan, Music – Raj inder Raj, Lyrics - Sahil Sultanpuri and Pawan Mishra, Editor – Mansoor Azmi, Dance – Kanu Mukharjee, Fight – Shakeel Shekh, Art – Devendra Tavde. It stars – Ajay Dixit and introducing Ranu Pandey with Vijay khare, Seema singh, Shravan kumar Saxena, Vijay Shukla, Manoj Dwedi, Roza, Shankar Singh, Santosh Kaushik, Vijay s. pandey, Wahid Hasmi, etc.

“FAULAAD” – ENTRED 6TH WEEK IN BIHAR

Shree Brijeshwari Films’s “FAULAAD” has entered 6th week in Bihar with bumper collection . The Film is being produced by Rajnish Gupta and directed by Firoz khan , Co - producer – Ritu Gupta, Writer – Sanjay Rai, Music director – Rajesh -Rajnish, Lyrics by Bipin Bahar, Shyam Dehati, and Pyare lal kavi . Cinematographer - Firoz khan. Exec. Producer – K.M. Singh ( Kanhaya). It stars – Ravi Kishan, Sushil Singh , Prakash Jais, Awadhesh Mishra, Brijesh Tripathi , Harry josh, Ratnesh varanvaal, Kiran Yadav, Rajesh Tomar, Ritu Pandey and introducing Anjana singh.

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – FIRST COPY OUT THIS WEEK

First print of Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL will be out this week at Q Lab. The film is being produced by – Shiv Kumar S. Gupta, Director – Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story –screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh & editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, shiv kumar s. gupta, Rajan modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H..kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song)

“PREM LAGAN” – B.G.MUSIC STARTS

The back ground music of Rock Film’s Prem Lagan has started . The Film is being Produced by Ramakant Prasad and Directed by Nitesh Singh Nirmal. It stars Ajeet Anand, Pooja Singh, Zafar Khan, Suwanti Banarjee, Bipin Bahar, Jai Singh, Manish Mahiwal & Sachin Gupta ( Child Artist) . Cinematographer – Shiv Shakti, Choreographer – Abhijeet Manish - Mritunjay . Music - Lovely Sharma and Govind Ojha. Singers are Udit Narayan, Suresh wadekar, Sadhana Sargam, Aalok Kumar, Mohan Rathod, Indu Sonali, Supriya Joshi, Khushboo Jain and Manoj

“SAJNA KE ANGANA MEIN SOLAH SINGAR” Proved hit in Bihar

Sandip Creation’s Maithili film Sajna Ke Angana Mein Solah Singar has proved super hit , entered 2nd week in Bihar . The film is produced by Sandip Jha from his own concept & dialogue . Story, screenplay, lyrics, music and direction by Murlidhar. Ghanshyam Mijhar is the Exec-producer. It has cinematography by Yusuf Khan, editing by Bibhuti Bhushan, action by Roshan Shreshtha and choreography by Kedar Subha. It stars Rahul Sinha, Rakhi Tripathi, Shiv Aryan, Tripti Nadkar, Rajeev Singh, Lallan Singh, Vineet Jha, Basant Kumar, Ruby Arun, Yadunath Mishra, Vinod Gwaar, Dipali Chokse, Awadhesh Kewat, Biltu Paswan and Murlidhar. Pt. Nityanand Jha presents the film.

गुरुवार, अक्तूबर 20, 2011

संघर्ष से मिली सफलता कायम रहती है - रवि किशन



रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के इकलौते स्टार हैं जो संघर्ष की आग में तप कर कुंदन बने हैं। भोजपुरी सिनेमा के अपने दस साल के सफर में वो आज भी मजबूती के साथ अपने मुकाम पर कायम हैं और आज भी इनका वर्चस्व इस फिल्म जगत में बना हुआ है , हालांकि हिंदी फिल्मो की लम्बी कतारों को देखकर अक्सर उनके बारे में कहा जाता है की रवि किशन भोजपुरी को प्राथमिकता नहीं देते हैं , लेकिन रवि किशन इससे सहमत नहीं है और साफ कहते हैं की भोजपुरी माँ की हाथ का बना खाना जैसा है जिससे इंसान कभी उबता नहीं है . जहाँ तक हिंदी फिल्मो की बात है तो उनके पास बड़े बड़े बैनर की एक दर्जन से भी अधिक फिल्मे हैं . इसके अलावा वो छोटे परदे पर भी अपनी अदाकारी से दर्शको को बाँधने में सफल हुए हैं. उदय भगत ने रवि किशन से उनकी संघर्ष यात्रा, पारिवारिक और सार्वजनिक जीवन पर विस्तृत बातचीत की, प्रस्तुत है उसके कुछ अंश-

आपने हिंदी फिल्मों में भी कामयाबी पाई है और छोटे परदे पर आपका अंदाज लोगो को भा रहा है , आगे की क्या योजना है? क्या टूट रहा है भोजपुरी से नाता ?
मैं भले ही हिंदी फिल्मों या छोटे परदे पर कितनी भी कामयाबी हासिल कर लूं, लेकिन भोजपुरी फिल्मों से नाता नहीं तोड़ूंगा, क्योंकि ये वो भाषा है जिसे मेरी मां बोलती है, जिसने मुझे पहचान दी है। मैं एहसान फरामोश नहीं हूं। जब मैं दर-दर की ठोकरें खा रहा था, छोटे-छोटे रोल के लिए भटक रहा था तब मुझे किसने सहारा दिया? मैंने अभिनय के क्षेत्र में खुद को तपाया है , भूखे पेट बड़ा पाँव खा कर फिल्मी कार्यालयों के चक्कर लगाये हैं , एक वक्त तो ऐसा लगा की मैदान छोड़ कर भाग जाऊं , उस वक्त मुझे इसी भोजपुरी ने सहारा दिया . और एक बात मैं और साफ करना चाहता हूँ की मैं अभी भी भोजपुरी की सर्वाधिक फिल्मे कर रहा हूँ. फिर ये सवाल मुझसे अक्सर क्यों पुछा जाता है मेरी समझ से परे है.

हिंदी फिल्मो में आपने दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है , यकायक इतनी फिल्मे कैसे मिली ?

फिल्म जगत में यकायक कुछ भी नहीं होता , कोई निर्माता निर्देशक एक दो फिल्मो में किसी को चांस दे सकता है लेकिन अगर किसी के पास कई फिल्मे हो तो उसके पीछे उसकी मेहनत और काबिलियत रहती है , आप सभी को पता है की मैंने कठिन परिश्रम की है . बिना किसी फिल्मी बेकग्रौंड के अगर फिल्म जगत ने मुझे स्वीकारा और इज्जत दी तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण अवश्य होगा. वैसे मेरा मानना है की आपका काम कहीं ना कहीं दुनिया की नजर में पसंद किया जा रहा है . मैं पिछले दस साल से भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर रहा हूँ , इस दौरान मेरी फिल्म कब होई गवना हमार को नेशनल अवार्ड मिला . अमेरिकन कंपनी पन फिल्म्स की जरा देब दुनिया तोहरा प्यार में को कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया . मेरी ही फिल्मो से भोजपुरी का ओवरसीज मार्केट खुला . अब ये सारी उपलब्धियां कहीं ना कहीं नोटिस तो होती ही है

आने वाली हिंदी फिल्मो के बारे में बताइए ?

फिलहाल तो मैं इशक की शूटिंग कर रहा हूँ बनारस में , फिल्म के निर्माता शैलेन्द्र सिंह जो इसके पहले तन्नु वेड्स मन्नू का निर्माण कर चुके हैं , फिल्म के निर्देशक मनीष तिवारी हैं . विक्रम भट्ट जी की डेंजरस इश्क कर रहा हूँ जो करिश्मा कपूर की कमबेक फिल्म है. हाल ही में ह्रदय शेट्टी की चालीस चैरासी और विनोद बच्चन की जिला गाजियाबाद की शूटिंग पूरी की है . चालीस चैरासी में नसीर साहब , के.के.मेनन और अतुल कुलकर्णी के साथ तो जिला गाजियाबाद में संजय दत्त, अरसद वारसी और विवेक ओबेराय के साथ हूँ. डॉ. चंद्रप्रकाश दवेदी की मोहल्ला अस्सी जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमे सन्नी देओल हैं.

आने वाली भोजपुरी फिल्मे कौन कौन सी है ?

भोजपुरी फिल्मो की लम्बी कतारें हैं. हाल ही में मेरी दो फिल्मे संतान और फौलाद रिलीज हुई जिसे दर्शको ने काफी सराहा है . जल्द रिलीज होने वाली मेरी फिल्मो में देवदास का भोजपुरी वर्जन हमार देवदास, जिसके निर्देशक किरण कान्त वर्मा हैं, चाँद मेहता की मल्लयुद्ध , डॉ. विजाहत करीम की केहू हमसे जीत ना पाई , के.डी. की प्राण जाये पर वचन ना जाए . इन फिल्मो के बाद धुरंधर, कईसन पियवा के चरित्तर बा, प्रेम विद्रोही, प्रदर्शन के लिए तैयार होगी.
छोटे परदे पर भी आप काम कर रहे हैं , कैसे सामंजस स्थापित करते हैं ?

मैंने लम्बा संघर्ष किया है और वकत की कीमत मुझे पता है इसीलिए सलीके से काम करने पर भरोसा रखता हूँ . महुआ टीवी के शो नाच नचैया धूम मचैया एक अच्छा शो है और मुझे इसमें काफी मजा भी आ रहा है दृ

जौनपुर के एक गांव में गुजरा आपका बचपन, क्या यादें शेष हैं?

जौनपुर से लगभग 22 किलोमीटर दूर केराकत तहसील केगांव बिसुई में 17 जुलाई को मेरा जन्म हुआ था। मेरे पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला गांव के ही मंदिर के पुजारी हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार के आम बच्चे की तरह मेरा भी लालन-पालन हुआ। बचपन में मेरा भी अधिकतर समय मंदिर में बीतता था और एक अच्छे संस्कार की नींव वहीं से पड़ी। आज मैं कहीं रहूं, अपने आराध्य देव महादेव की पूजा केबाद ही मेरे दिन की शुरूआत होती है। मुझे याद है बचपन की एक घटना३ उस समय मैं मुश्किल से पांच साल का था। मेरे गांव के पास वाले गांव में किसी का निधन हो गया था और उनकी शव यात्रा मेरे गांव होकर ही शमशान भूमि जा रही थी। किसी की शव यात्रा देखने का वो मेरा पहला अनुभव था। मैंने अपने पिताजी से पूछा ये लोग कहां जा रहे हैं? पिताजी ने बताया कि यही जीवन का सच है, कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो उन्हें सब कुछ छोड़कर एक दिन जाना ही पड़ता है। वो बात आज भी मेरे जेहन में है और शायद यही वजह है की कोई भी गलत काम मेरे द्वारा जान-बूझ कर नहीं होता है। मुझे पता है कि हर गलत काम का हिसाब मुझे भगवान को देना ळें
वहां से चलकर जहां तक पहुंचे, कैसी रही यात्रा?

मैं जिस क्षेत्र में हूं वहां मुकाम हासिल करना आसान नहीं है। बचपन से ही मेरी इच्छा थी कि मैं कुछ ऐसा काम करूं जिससे पूरी दुनिया मुझे जाने। फिल्मों के प्रति लगाव था और दिल में कहीं न कहीं ये ख्वाब छुपा था कि मैं भी परदे पर जाऊं, मेरे भी पोस्टर लगे। मेरा सपना काफी बड़ा था, इसीलिए उसे साकार करने के लिए भी मेहनत करनी पड़ी। कई-कई बार एक ही ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। छोटे-छोटे रोल भी वो ऑफर नहीं करते थे। अब आप समझ सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव के एक इंसान के लिए ये ख्वाब कितना बड़ा था। मेरे माता-पिता को जब मेरे ख्वाब की जानकारी मिली तो पहली प्रतिक्रिया यही थी कि पढ़-लिखकर कुछ करो, नचनिया बनने केबारे में मत सोचो। हालांकि मुझे मेरे माता-पिता का भरपूर आशीर्वाद मिला, जिसके कारण मैं आज अपनी पहचान बनाने में सफल हुआ हूं।

आपकी पारिवारिक स्थिति कैसी थी?

मैं एक साधारण परिवार का सदस्य था। हम पांच भाई-बहनों के लालन-पालन का दायित्व मेरे पिताजी पर था। आप समझ सकते हैं कि किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा होगा उन्हें। आज सोचता हूं तो लगता है कितना दुरूह वक्त था वो। आज मुझे लगता है कि मैं अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरा हूं। उन्हें भी अच्छा लगता है, जब लोग कहते हैं कि मैं उनका बेटा हूं।

सफलता के लिए किसे देते हैं श्रेय?

बेशक अपने माता-पिता, अपने बुरे वक्त के साथियों और उत्तर प्रदेश व बिहार केअपने भाई-बहनों को, जिनके प्यार की बदौलत ही आज मैं इस मुकाम पर हूं।

आप आज मुंबई में पूरब की माटी का प्रतिनिधित्व करते हैं ?

बहुत अच्छा लगता है यह शब्द सुनना, लेकिन मैं मानता हूं कि मैं अपनी माटी की खुशबू को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही इस क्षेत्र में आया हूं। अपना गांव, अपना प्रदेश, अपनी भोजपुरी सबकी खुशबू हमेशा मेरे साथ रहती है मुझे लगता है कि हर इंसान किसी न किसी उद्देश्य से इस दुनिया में आता है। शायद मेरा उद्देश्य उत्तर प्रदेश, बिहार की संस्कृति, बोली को आम लोगों में मुखरित करना है। आपको याद होगा बिग बॉस मैंने दुनिया को उस शो के माध्यम से अपनी भाषा की खुशबू का एहसास कराया।

वर्तमान में कैसा चल रहा निजी, सार्वजनिक और फिल्मी जीवन?

तीनों ही जीवन में मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूं। निजी जीवन में मैं एक अच्छा पति, अच्छा पिता और अच्छा बेटा हूं, सबका भरपूर प्यार मुझे मिलता है। सार्वजनिक जीवन भी खुशहाल है। हर क्षेत्र के लोगों में अच्छी पैठ बन गई है। जब भी वक्त मिलता है, मैं सेवा केलिए तैयार रहता हूं। जहां तक फिल्मी जीवन की बात है तो आज का दौर मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा दौर है आज हिंदी फिल्म जगत ने भी मुझे सिर आंखों पर बिठा रखा है



शनिवार, अक्तूबर 15, 2011

MALLYUDH


एक्शन, कामेडी और रोमांस से भरी ‘मल्ल युद्ध’
भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रानी चटर्जी अभिनीत फिल्म ‘मल्लयुद्ध’ के बारे में साफ तौर पर कहा जाए तो यह कहा जा सकता है कि ‘मल्लयुद्ध’ फिल्म भोजपुरी सिनेमा को नयी ऊंचाई देगी। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के दमदार अभिनय तथा उनकी डाॅयलाॅग डिलेवरी के अलावा इस फिल्म ‘मल्लयुद्ध’ में जबरदस्त एक्शन, काॅमेडी और रोमांच सब कुछ देखने को मिलेगा। पूरी तरह पारिवारिक है यह फिल्म ‘मल्लयुद्ध’। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रानी चटर्जी तथा शुभम तिवारी और कोमल ढिल्लों की फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ इन दिनों वितरकों के बीच हाॅट केक बनी है। ‘मल्ल युद्ध’ का निर्माण निर्माता सुनील चैहन ने किया है जबकि निर्देशक हैं चांद मेहता। जे.एम.वी. प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘मल्ल युद्ध’ भोजपुरी परंपरा और दबंगई पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को लेकर खुद रवि किशन, शुभम तिवारी और रानी चटर्जी सहित फिल्म के निर्माता सुनील चैहान तथा निर्देशक चांद मेहता साफ कहते हैं आज तक भोजपुरी मंे ऐसी फिल्म नहीं बनी है। जबरदस्त एक्शन और एक नयी कहानी पर बनी ‘मल्ल युद्ध’ की कहानी राजेश चैहान ने लिखी है जबकि गीत एस. कुमार, सोनी यादव तथा जाॅनी ने लिखे हैं। संगीत राज सेन और पंडित ज्वाला प्रसाद का है। फिल्म को कैमरे में क़ैद दिया है अशोक चक्रवर्ती ने। फिल्म में रियाज़ सुल्तान का एक्शन धमाका करता है। फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ की एसोसिएट प्रोड्यूसर पूनम चैहान कहती है। इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की गयी है। ‘मल्ल युद्ध’ के लिए एक तरफ जहां निर्मता सुनील चैहान ने दिल खोलकर पैसे खर्च किये हैं वहीं निर्देशक चांद मेहता ने फिल्म को लेकर काफी समझदारी दिखाई है। इस फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन कहते हैं-‘मल्ल युद्ध’ में मेरी भूमिका मेरे दिल के क़रीब है। फिल्म की नायिका रानी चटर्जी कहती हैं ‘मल्ल युद्ध’ में लोगों को आईना दिखायेगी। इस फिल्म में सितारों को काफी मेहनत से नचाया कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री और राम देवन ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में रवि किशन, रानी चटर्जी, शुभम तिवारी, कोमल ढिल्लों, कुनाल सिंह, सुनीता शर्मा, गिरीश शर्मा, सोनी यादव, बृजेश त्रिपाठी, कौशल कुमार शर्मा, रमेश गोयल, संध्या, अभय यादव, जय प्रकाश, सुमन, शंकर सिंह और किरण। इस फिल्म में आयटम डांसर सीमा सिंह के साथ ही प्रोमिला और निशा सिंह का डांस भी लोगों को लुभायेगा।

KEHU HAMSE JEET NA PAI - RELEASING ON 27 TH OCTOBER




27 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी
‘केहू हमसे जीत ना पाई’
देश के खुफिया तंत्र पर बनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का प्रदर्शन 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में लगभग 50 प्रिंट के साथ होने जा रहा है। देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में पहली बार आपको एक साथ 12 स्टार नज़र आयेंगे। डाक्टर विजाहत करीम एवं सुरोहिता करीम निर्मित इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का निर्देशन किया है निर्देशक एम.आई. राज ने। फिल्म में आपको एक तरफ जहां पारम्परिक लोकगीत सुनने को मिलेंगे वहीं लीक से हटकर गाने भी सुनने को मिलेंगे। गोरखपुर के नयाभिराम लोकेशनों पर फिल्मायी गयी इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन जहां देश के लिए जान तक की बाजी लगा देनेवाले सेना के एक जाबांज अधिकारी की भूमिका में नज़र आयेंगे। वहीं रिंकू घोष अपने हाट लुक से लोगों को हाय करने पर मजबूर करेंगी। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में मनोज टाईगर और राजीव दिनकर तथा मोहित घई की टीम आपको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देगी। इस फिल्म में शाहबाज खान बतौर खलनायक तथा इस खलनायक का साथ देते अयाज खान काफी सस्पेंस छोड़ते हैं। इस फिल्म को लेकर खुद निर्माता डाॅ. विजाहत करीम तथा निर्देशक एम.आई. राज सहित पूरी टीम उत्साह में है। वे कहते हैं आज तक भोजपुरी में ऐसी साफ सुथरी तथा पारिवारिक एवं एक्शन से भरी देश के खुफिया तंत्र पर कोई भोजपुरी फिल्म नहीं बनी है।

‘बारूद’ ने नीरज को दी एक नयी पहचान



भोजपुरी सिनेमा म नया दाखिला लेनेवालों में सबसे तेज़ी से उभरा है, नीरज राज पौडेल। न्यूयार्क में शिक्षित नेपाली मूल के नीरज भी भोजपुरी फिल्मों की चकाचैंध से बच न सके। स्टेज शो में प्रोग्राम देनेवाले नीरज पर निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की नजर एक कार्यक्रम में पड़ी। फिर नीरज, रमाकांत की फिल्म ‘दिलजले’ से जुड़ गए। अपनी संक्षिप्त भूमिका में ही नीरज ने रमाकांत का दिल जीत लिया और ‘लड़ाई ल अंखियां...’ में महत्वपूर्ण भूमिका हासिल करने में सफल रहे। इस फिल्म में नीरज की भूमिका प्रेम चोपड़ा शैली की थी, जिसमें हास्य और नकारात्मकता का संयोग था। पर, नीरज ने इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को आत्मविश्वास के साथ निभाया। लेकिन, अभी नीरज राज पौडेल ‘बारूद’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से एक नयी पहचान बन गयी। लेकिन, ‘बारूद’ से भी बड़ा विस्फोट होनेवाला है ‘खून पसीना’ में, जिसमें दिनेशलाल और पवन सिंह के साथ नीरज पौडेल की महत्वूपर्ण भूमिका है। यह भी रमाकांत प्रसाद की फिल्म है। ‘खून पसीना’ के अलावा भी नीरज की दो और फिल्मंे आनेवाली हैं- ‘जान तेरे नाम’ और ‘भोजपुरिया मजदूर’।

SONG RECORDING OF KAB JAGOGE


‘कब जागोगे’ के गाने की रिकार्डिंग सम्पन्न
पूनम प्रोडक्शन इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘कब जाओगे’ के गानों की रिकार्डिंग पिछले दिनों मुंबई, चार बंगला म्हाडा के पंचम स्टूडियो में सम्पन्न हुई। इस फिल्म में कुल आठ गीत हैं जिन्हें कल्पना, इंदू सोनाली, रितेश सिंह, अल्का झा शिवांगी ‘शिवा’ एवं घुंघरू की आवाज़ में रिकार्ड किया गया है। इस फिल्म के संगीतकार गणेश पाण्डेय और घुंघरू हैं जबकि गीत लिखे हैं जिग्नेश कुमार और गुड्डू लहरी ने। इस फिल्म के निर्माता आर.के. निषाद, निर्देशक अनिल लहरी, लेखक सागर अंजाना, छायाकार हीरा सरोज हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार सुजीत कपूर, सागर अंजाना, रश्मि श्रीवास्तव, अजय शानू, अमित लाल यादव, प्राची कुंदन व अन्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे सुजीत कपूर की एक और भोजपुरी फिल्म ‘मोरा दरद न जाने कोई’ आनेवाली है जिसमें उनकी नायिका गुंजन पंत हैं। इस फि ल्म की कहानी आज के राजनीतिक माहौल पर आधारित है। राजनीति में गुंडों , माफियाओं का जमावड़ा है। ऐसे में एक ईमानदार व्यक्ति जब राजनीति में क़दम रखता है तो उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अंततः जीत सच्चाई की ही होती है।

‘मंगलफेरा’ का मुहूर्त



भोजपुरी फिल्म ‘मंगलफेरा’ का मुहूर्त अंधेरी म्हाडा में कुमार सानू के रिकार्डिंग स्टूडियो ‘सना’ में किया गया तो भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्ग़ज इस अवसर पर फिल्म की निर्माता गायत्री राठौड़ तथा निर्देशक श्रीधर शेट्टी को बधाई देने मौजूद थे। ‘मंगलफेरा’ का निर्माण गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक श्रीधर शेट्टी ने कहा कि ‘मंगलफेरा’ में स्पेशल इफेक्ट के अलावा एक और नयी तकनीक भोजपुरी में पहली बार लांच की जा रही है। फिल्म की कहानी दर्शन राठौड़ ने लिखी है जबकि पटकथा तैयार कर रहे हैं पियूश शाह और श्रीधर शेट्टी। फिल्म के संवाद लिखा है मोहम्मद रफी खान। ‘मंगलफेरा’ का संगीत दे रहे हैं राकेश त्रिवेदी। फिल्म को कैमरे में क़ैद करेंगे श्रीनिवास आर.। यह फिल्म जल्दी ही सेट पर जाएगी। फिल्म की निर्मात्री गायत्री राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैं काफी दिनों से एक अच्छी भोजपुरी फिल्म बनाना चाह रही थी। फिल्म ‘मंगलफेरा’ के कहानीकार दर्शन राठौड़ ने कहानी सुनायी तो मैंने तुरंत हां कह दिया और फिर निर्देशक श्रीधर शेट्टी के ग्रीन सिग्नल देते ही इस फिल्म का मुहूर्त किया गया। इस फिल्म में कई बड़े सितारे होंगे जिनके बारे में जल्द पत्ता खोला जायेगा, ऐसा निर्देशक श्रीधर शेट्टी का दावा है।

‘मिटे ना सेनुरवा’ का संगीतमय मुहूर्त



विष्णु प्रिया सेवन आर्ट्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘मिटे ना सेनुरवा’ का संगीतमय मुहूर्त ज़ैनब खान द्वारा गाये गीत के साथ पिछले दिनों स्वरलता रिकार्डिंग स्टूडियो में हुआ, जिसके संगीत निर्देशक शंकर बी. प्रसाद हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेन्द्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह शेखावत, नंद किशोर शर्मा और फिल्म वितरक चंद्रू धनवानी उपस्थिति थे। फिल्म के निर्माता भरत रावल, सह-निर्माता अमूल गोयल और निर्देशक राजकुमार परदेसी हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अखिलेश राय, रेखा सिंह, जयश्री टी., विजय शेट्टी, दशरथ कचरावत, दुर्गा सिंह, अतुला भटवाडेकर, अनिल तरले, सुभाष पाठक और आईटम गर्ल के रूप में सपना व ज्योति कोठारी। पुष्पगंगा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘मिटे ना सेनुरवा’ एक धर्मपरायण स्त्री की भक्ति-आस्था की कहानी है। प्रताड़ित होने के बाद भी वह बदले की आग में नहीं जलती, बल्कि अपना आत्मबल मजबूत करती हुई मां गंगा की आराधना में लीन हो जाती है और अंततः उसकी जीत होती है। फिल्म की शूटिंग अगले माह से प्रारंभ होगी।

BAAGI – POST PRODUCTION COMPLETED


Entire post production of Doctor JN fifty Siss Production & Ajm films and school Division presents in association with Rococo Cine House’s film BAAGI has been completed . The film is being Written – Directed by AR.S.Sarkar, Producer – Shakeel khan and Mansoor azmi. Cinematographer - Shakil khan, Music – Raj inder Raj, Lyrics - Sahil Sultanpuri and Pawan Mishra, Editor – Mansoor Azmi, Dance – Kanu Mukharjee, Fight – Shakeel Shekh, Art – Devendra Tavde. It stars – Ajay Dixit and introducing Ranu Pandey with Vijay khare, Seema singh, Shravan kumar Saxena, Vijay Shukla, Manoj Dwedi, Roza, Shankar Singh, Santosh Kaushik, Vijay s. pandey, Wahid Hasmi, etc.

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – FIRST COPY OUT NEXT WEEK


First print of Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL will be out next week at Q Lab. The film is being produced by – Shiv Kumar S. Gupta, Director – Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story –screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh & editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, shiv kumar s. gupta, Rajan modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H..kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song)

“PREM LAGAN” – DUBBING COMPLETED

Entire dubbing of Rock Film’s Prem Lagan is completed recently . The Film is being Produced by Ramakant Prasad and Directed by Nitesh Singh Nirmal. It stars Ajeet Anand, Pooja Singh, Zafar Khan, Suwanti Banarjee, Bipin Bahar, Jai Singh, Manish Mahiwal & Sachin Gupta ( Child Artist) . Cinematographer – Shiv Shakti, Choreographer – Abhijeet Manish - Mritunjay . Music - Lovely Sharma and Govind Ojha. Singers are Udit Narayan, Suresh wadekar, Sadhana Sargam, Aalok Kumar, Mohan Rathod, Indu Sonali, Supriya Joshi, Khushboo Jain and Manoj

“FAULAAD” – ENTRED 5th WEEK IN BIHAR


Shree Brijeshwari Films’s “FAULAAD” entered 5th week in Bihar with bumper collection . The Film is being produced by Rajnish Gupta and directed by Firoz khan , Co - producer – Ritu Gupta, Writer – Sanjay Rai, Music director – Rajesh -Rajnish, Lyrics by Bipin Bahar, Shyam Dehati, and Pyare lal kavi . Cinematographer - Firoz khan. Exec. Producer – K.M. Singh ( Kanhaya). It stars – Ravi Kishan, Sushil Singh , Prakash Jais, Awadhesh Mishra, Brijesh Tripathi , Harry josh, Ratnesh varanvaal, Kiran Yadav, Rajesh Tomar, Ritu Pandey and introducing Anjana singh.

“SAJNA KE ANGANA MEIN SOLAH SINGAR” Releasing in Bihar


Sandip Creation’s Maithili film Sajna Ke Angana Mein Solah Singar grand released this week in Darbangha (Bihar) at Craze Digital and others. The film is produced by Sandip Jha from his own concept & dialogue . Story, screenplay, lyrics, music and direction by Murlidhar. Ghanshyam Mijhar is the Exec-producer. It has cinematography by Yusuf Khan, editing by Bibhuti Bhushan, action by Roshan Shreshtha and choreography by Kedar Subha. It stars Rahul Sinha, Rakhi Tripathi, Shiv Aryan, Tripti Nadkar, Rajeev Singh, Lallan Singh, Vineet Jha, Basant Kumar, Ruby Arun, Yadunath Mishra, Vinod Gwaar, Dipali Chokse, Awadhesh Kewat, Biltu Paswan and Murlidhar. Pt. Nityanand Jha presents the film.

Neeraj Raj in “BHOJPURIA MAZDOOR”


Actor Neeraj Raj Podel has been added to the cast as an important role in I.L. Gupta Films “BHOJPURIA MAZDOOR” to be produced by S.L. Gupta and directed by Amar Betab. It stars Mukesh Kumar, Pratibha Pandey, Bali, Deepak Bhatiya, Bandini Mishra & Others.

“LAAGI AISI LAGAN” – Releasing on Diwali


Kamasaar Films’ “Laagi aisi lagan” is due for release in Bihar on Diwali occasion at many cinemas, through Ashok Shroff of Maruti International. The film is being Produced and Directed by Mumtaz Hussain . it is written by Sayyed Faiz, has music by Ravindra Jain , lyrics by Atiq Allahabadi, choreography by Jagannath Das and Cinematography by Guru Kumar. It stars - Rakesh Pandey, Manoj Verma, Mansi Pandey, Pushpa verma, Mehnaaz, Umesh Singh, Wahid Hashmi, Nadeem Khan and Introducing Asif Khan.

“TOHRE BINA BHI KA JEENA” – Released This Week In Bihar


Krishna Entertainment’s TOHRE BINA BHI KA JEENA released this week in Bihar at 12 cinemas through, Dev Bharat Singh of Maa Girija Films. The film is being produced by Jay Prakash Yadav and directed by Manoj S. Tomar. It has music by Raj Indra Raj, lyrics by Pawan Mishra, choreography by Gyan Singh & Meera, action by Jeetu Singh and cinematography by Jayant Ghosh . It stars Kunal Singh, Sanjay Yadav, Anara Gupta, Lavi Rohtagi, Pari Singhania, Ratan Kumar, Gopal Rai, Rahul Yadav, Sunil and Ehsaan khan.

“FAUJI” – Grand Release This Week in Mumbai


D.S. Films Entertainment’s “FAUJI” grand released this week in Mumbai at 15 Cinemas, through Rajesh Singh of Shreenathji Production. The film is being directed by Parag Patil, it has story-screenplay by Shivam Tiwari, dialogues by Jeetendra Suman, music by Raj Sen & R.P. Thakur, lyrics by Vinay Bihari, action by Mangal, choreography by Ommi and cinematography by Jagminder Hundal. It stars, Shiivam Tiwari, Rani Chatterjee, Vinay Bihari, Sudhir Dalvi, Sameer Shaikh, Sandeep Tiwari, Deepak Bhatia, Meenakshi, Maya Yadav, Sanjay Srivastava, Jitender Singh, Ajay Chopra, item girl Deepa and guest appearances Sudip Pandey & Manoj Tiger . UD Movie Presents the film.

“DHOOM MACHAILA RAJA JI” – Rolls


Maa Shanti Entertainment’s Dhoom Machaila Raja ji was launched on 06 Oct., 2011 at Bodh Gaya (Bihar) with a 25 days start to finish shooting spell. The film is being directed by Chunmun pandit and produced by Suresh Prasad Marik & Suryakant Nirala. It has story by Ramchandra Singh, music by Ranjay Babla, lyrics by Ramchandra singh, Manoj Mohit & Suryakant Nirala, action by Gabbar singh, choreography by Kedar Subba and cinematography by A. Velmurugan. Associate Director – Mukesh Mahadevan. It stars Chhotu Chhalia, Rohit Raj , Gunjan Pant, Rakhi Tripathi, Kamrul Khan, Pankaj Mehta, Sumant Mishra, Sudha Varma, Janardan Singh, Krishna Kumar and item girls Kavita Singh & Lavanya Bethi .

“RAJA KE RANI SE PYAAR HO GAIL” DI WORK COMPLETED


Talkie Frames “RAJA KE RANI SE PYAAR HO GAIL” DI WORK Completed.. Prod: Swapndeep , Director-Shailesh Pandey and Swanpdeep ,Music:Rajesh-Rajnish, Lyrics-Pyarelal yadav ,Shyam dehati& Bipin bahar Cast-Praveshlal Yadav, Shubhi Sharma,Megha ghosh,Sanjay pandey,

“DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” DUBBING NEARING COMPLETION


Daulat G Thakur presents D.P.FILMS“DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” Dubbing is in Nearing completion.Producer-Daulat G. thakur, Santosh H singh, Writer-Director-Rameshwar mishra, Music-Laal sinha, Screenplay- Sunita mishra. Lyrics-S.kumar, Jahangeer Arzoo, Cinematographer-Heera Saroj, Action-Shakil sheikh , Choreographer-Pappu khanna, Production controller-Ejaz khan {baba} Cast-Pawan Singh, Kreesha Khandelwal, Nilesh mishra , Akash sahay, Priya pandey, Dolphin , Abhay rai, Rajkumar, Meera gupta &Anup arora.

“DACAIT” SHOOTING IN FULL SWING


Mithla talkies “DACAIT” Shooting Is in Full swing at Baroda. Producer-Manoj kumar chaudhary ,Writer-Director-Ravi bhushan. Lyrics-Vinay Bihari, music director -Madhukar Anand Cinematographer-Manish vyas , Action-Riyaz sultaan,Cast:Pawan singh,Monalisa,Manoj tiger,Chandani chopra,Pratibha pandey,Manish chaturdivedi,Anand mohan,Anil yadav,Vijaya,Sanjay verma,etc

“AAG-EGO AANDHI”MIXING IN PROGRESS


Dj movies entertainment “AAG –EGO AANDHI” mixing Is in progress at jassi shokhi studio . Producer-Deepak jain, Writer-director-Ramashankar, Music-Shidharth shalini, Lyrics-Ashok sinha ,arvind tiwari, rakesh singh. Camera-jagwinder hundal, editor-gurujant singh, Action-Heeralal yadav,Art:ravi,Cast-Pankaj keshri,Ritika Sharma,Jay yadav,anara gupta, uday srivastva, bipin singh, Anusha, sonu singh,& heera yadav with Kashish in special song.

“SAIYAN ARAB GAILE NAA” LAUNCHED


Trilok chitra mandir presents “SAIYAN ARAB GAILE NAA” Launched this week with grand party at four seasons hotel juhu mumbai with great fanfare. Producer-Ajit srivastva, Director-Yashwant singh”yash ”, Executive producer-vikky srivastva, CO-PRODUCER-gyanendra singh, r.k.singh, sashank shrivastva, Story-screenplay -Monika singh, Dialouges-Sajendra lal yadav {laal ji}, Cast-Kunwar Vikrant, Priya Sharma , sanjay pandey, sujit shrivastva.

“NIRAHUA MAIL” ENTERED 3RD WEEK IN BIHAR & U.P


Shri priyanka pictures “NIRAHUA MAIL” Entered 3RD .Producer-K..S. Saibaba & A. Dasu ,Director-G.Subbarao, Writer-K.K.Singh, Music-Rajesh –Rajnish ,Lyrics-Vinay bihari ,Pyarelal yadav ,Cast-Dineshlal yadav ”Nirahua” ,Pakkhi ,Manoj tiger,Awadhesh mishra,Gopal rai,Lalan,Roza usmani ,Ajay ghosh, Cinematographer - Amar.

“KHOON PASINA” DUBBING IN FULL SWING


Nirahua entertainments pvt ltd presents Shiv Films “KHOON PASINA” dubbing Is in Full swing Producer-Balabhai, Director-Ramakant Prasad, Music-Ashok kumar deep,Lyrics-Ashok kr deep, Vinay bihari, Pyarelal yadav,Cast:Dineshlal yadav “nirahua”,Pawan singh,Pakkhi Hegde,Monalisa, Priya Sharma,Anil yadav,Bipin singh,Heera yadav,Vandani mishra,Vinod mishra,Neeraj raaz poudel & Brijesh tripathi .Seema singh in special song.Cinematographer-Devendra tiwari,Action-Heera yadav, Nishat khan,Writer-Surendra mishra, Editor-deepak jaul.

“INSAAF” AUDIO RELEASED BY T-SERIES


Yashi Films Pvt ltd “INSAAF” Audio released by T-Series. Producer-Abhay Sinha, Story ,Screenplay &Director-Ajay srivastva, Music-Ashok kr deep, Lyrics-Ashok kr deep, Vinay Bihari , Cinematographer-Shakeel Ansari, Editor-Harish Chaudhary, Art-Vijay das, Action-Shakil sheikh ,Executive Producer-Anjanikant srivastva, Cast:Manoj Tiwari “Mridul” , Pawan Singh ,Sangeeta Tiwari ,Urvashi chaudhary , Kreesha khandelwal, Avantika, Siddarth rai, Ravi Ujjain, Priya Pandey ,Santosh Srivastva , Deepak sinha, Anup arora, Ravi bal, Satyaprakash,Vinod Mishra,& Gajendra chauhaan with Seema singh in special song.

“SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI”- CENSORED WITH U/A CERTIFICATE

.

Always Be positive Pictures &Rachit Recreations Producer Anuj gupta &Anjani kumar “SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI”Censored with u/a certificate . Film will be directed by Anjani kumar .,Lyrics-Vinay bihari, music director priyadarshan phathak ,Story-Raamdhari singh diwakar,Screenplay –dialouge-nilay upadhaya.Cast-Kunal Singh, Rinku Ghosh,Awadhesh mishra ,Nilima singh,Prakash jais,Rajeev kumar,Basant kumar ,rajesh raja,sughandha And Introducing Anuj gupta& seema singh in special song.

6 th Bhojpuri Film Award - All Award Goes to INDRA DEV...


बारिश का शिकार हुआ छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह
भोजपुरी फिल्म जगत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड कल बारिश का शिकार हो गया . बेमौसम हुई इस बरसात में अवार्ड की चाह में गए कलाकारों और तकनीशियनों को बारिश में भीगते हुए मायूस होकर लौटना पड़ा . उल्लेखनीय है की इस साल का अवार्ड समारोह में मुन्नी बदनाम हुई फेम गायिका ममता शर्मा, प्रसिद्द कोमेडियन राजू श्रीवास्तव, राजू निगम, श्वेता तिवारी, संभावना सेठ, रानी चटर्जी, पंकज केसरी , अवधेश मिश्रा आदि कलाकार परफोर्म करने वाले थे . शुक्रवार की शाम मलाड का गोरेगांव स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स दुल्हन की तरह सजी थी की अचानक बारिश शुरू हो गयी और पल भर में ही अवार्ड समारोह की भव्यता धूमिल हो गयी . जिस समय बारिश शुरू हुई उस समय बतौर अतिथि भाजपा सांसद संजय जयसवाल, कोंग्रेसी नेता राशिद अल्वी, सब टीवी के अनुज कपूर, प्रसिद्द निर्माता और इम्प्पा अध्यक्ष टीपी अगरवाल और दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित भोजपुरी फिल्म जगत के कई जाने माने लोग उपस्थित हो चुके थे . लगातार पांच साल तक बेस्ट एक्टर का अवार्ड पाने वाले भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन शूटिंग में व्यस्त होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले रहे थे . अवार्ड के आयोजक विनोद गुप्ता के अनुसार प्रकृति के आगे किसी का नहीं चलता है जल्द ही अवार्ड समारोह की आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी . बहरहाल भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चा का बाज़ार गरम है और लोग कह रहे हैं- ALL AWARD GOES TO INDRA DEV...

बुधवार, अक्तूबर 12, 2011

Bhojpuri Actor Sudeep Pandey Arrest by mistake


ग़लतफ़हमी में गिरफ्तार हुए सुदीप पाण्डेय ....
भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार सुदीप पाण्डेय को कल रात अँधेरी से नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रात भर पुलिस कस्टडी में रहने के बाद आज दोपहर पुलिस ने उनसे माफ़ी मांग कर छोड़ दिया . प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात नौ बजे वो किसी के साथ वीरा देसाई रोड स्थित होटल कोर्ट यार्ड में बैठे थे, तभी अचानक वहाँ पुलिस आई और उन्हें अपने साथ ले गई. रात भर पूछताछ करने के बाद पुलिस को अपनी गलती का आभास हुआ . पुलिस ने उन्हें उनके द्वारा हाल ही में ख़रीदे गए एक मोबाईल नम्बर के कारण गिरफ्तार किया था. दरअसल पुलिस को एक आरोपी की तलाश थी , उन्हें उस आरोपी का मोबाईल नंबर मिला . दिलचस्प बात तो यह है की आरोपी ने उस नम्बर को बंद कर दिया था और मोबाईल कंपनी ने यह नंबर सुदीप पाण्डेय को दे दिया था . पुलिस ने उस बंद पड़े नंबर के अचानक चालू होने से ऐसा महसूस किया मानो उसे आरोपी का ठिकाना मिल गया. इसी भ्रम में उन्होंने मोबाईल नंबर ट्रेस कर सुदीप पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया .

मंगलवार, अक्तूबर 11, 2011

11 nominations for ajay dikshit's nazaria tohse laagi


अजय दीक्षित की नज़रिया तोहसे लागी को मिला ११ नामांकन
भोजपुरी के एक्शन स्टार अजय दीक्षित की फिल्म नज़रिया तोहसे लागी को छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में ग्यारह श्रेणी में नामांकन मिला है. विजसन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संतोष सिंह व निर्देशक दीप शर्मा हैं. अजय दीक्षित व नयी अदाकारा विभूति त्रिवेदी अभिनीत यह फिल्म बिहार की चर्चित परंपरा पकडुआ विवाह पर आधारित है. चौदह अक्टूबर को होने वाले भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह के लिए इस फिल्म को राष्ट्रीय सद्भावना पर आधारित फिल्म सहित ग्यारह श्रेणियो में नामांकन मिला है . अन्य श्रेणियो में इस फिल्म को बेस्ट पब्लिसिटी डिजायनर के लिए अजय शाह, बेस्ट स्टोरी के लिए राज वर्मा, बेस्ट न्यू कमर फिमेल के लिए विभूति त्रिवेदी, बेस्ट कोमेडियन के लिए फ़िरोज़ खान , बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल के लिए अयाम मेहता, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऋचा सिंह, बेस्ट सिंगर मेल के लिए उदित नारायण , बेस्ट सिंगर फिमेल दीपा नारायण को नामांकित किया गया है . यही नहीं फिल्म के दो गानों को बेस्ट आयटम नंबर के लिए भी शामिल किया गया है जिसे संभावना सेठ और सोना बत्रा पर फिल्माया गया है. अजय दीक्षित ने इस नामांकन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है की नज़रिया तोहसे लागी ने उस परंपरा को उजागर किया है जो आज भी बिहार के कुछ इलाको में बेरोक टोक चल रहा है . उल्लेखनीय है की अजय दीक्षित को दो साल पहले बेस्ट न्यू कमर मेल का अवार्ड भी मिल चुका है .